थाना झलमला पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई सतत रूप से जारी रहेगी।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं डीएसपी श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में अवैध धान परिवहन पर कठोर कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर थाना झलमला द्वारा दिनांक 09 दिसंबर 2025 की रात्रि में विशेष कार्रवाई की गई।
ग्राम समनापुर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध धान परिवहन करते हुए एक पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 07 सीई 4920 को रोका गया। वाहन चालक विजय बसंत पिता गुरुमूख बसंत उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम छपला, थाना बिरसा, जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश) से पूछताछ करने पर परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।
अवैध धान परिवहन का संदेह पुख्ता पाए जाने पर मौके से पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 07 सीई 4920 जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 200000 रुपये तथा 14 क्विंटल धान जिसकी कीमत लगभग 44000 रुपये, कुल जुमला 244000 रुपये का माल जप्त किया गया। मामले में थाना झलमला में इस्तगाशा क्रमांक 01/2025 धारा 106 भा.ना.सु. सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
थाना झलमला पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई सतत रूप से जारी रहेगी।