पुराने बायपास रोड का होगा डामरीकरण, भारी वाहनों की आवाजाही के लिए किया गया मार्ग परिवर्तित

*जबलपुर – मंडला की ओर से बेमेतरा जाने वाले भारी वाहनों के आवागमन के लिए पोंडी से पंडरिया-मुंगेली मार्ग किया गया निर्धारित*
*रायपुर-बेमेतरा, दुर्ग एवं राजनांदगांव से जबलपुर की तरफ जाने वाला यातायात रहेगा यथावत*
*कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जारी किया आदेश, 30 नवंबर तक रहेगा प्रभावशील*
कवर्धा, 12 नवंबर 2025/कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कबीरधाम के पुराना बायपास मार्ग (मिनीमाता चौक से रायपुर तिराहा) में डामरीकरण कार्य हेतु मार्ग को आंशिक डायवर्सन किये जाने तथा भारी वाहनों के यातायात को अन्य मार्ग में परिवर्तित किया जाकर यातायात सुचारू रखने हेतु रूट निर्धारण करने संबंधी आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार डामरीकरण कार्य कराये जाने के दृष्टिकोण से विद्यमान मार्ग को प्रतिबंधित करते हुए जबलपुर- मंडला की तरफ से बेमेतरा होते हुए रायपुर दुर्ग जाने वाले भारी वाहनों के लिए पोंड़ी से पंडरिया-मुंगेली मार्ग से आवागमन निर्धारित किया गया है। वहीं रायपुर-बेमेतरा, दुर्ग एवं राजनांदगांव से जबलपुर की तरफ जाने वाला यातायात यथावत रहेगा। यह आदेश आगामी 30 नवंबर 2025 तक के लिए प्रभावशील रहेगा।