कबीरधाम

कबीरधाम पुलिस ने सरोदा रोड पर राहगीरों से अवैध वसूली करने वाले असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को दबोचा

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धमेन्द्र सिंह (आईपीएस) को सरोदा रोड पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राहगीरों और यात्रियों को रोककर डराने, धमकाने तथा अवैध वसूली किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक ने तत्काल थाना प्रभारी को घटनास्थल की जांच कर प्रभावी एवं त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 

निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम गठित कर तत्काल सरोदा रोड की ओर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की तथा कुल छह आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया। आवश्यक पूछताछ में आरोपियों ने यात्रियों को डराकर एवं धमकाकर अवैध वसूली करने की बात स्वीकार की।

 

सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 170 BNSS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि कबीरधाम जिले में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि, गुंडागर्दी या अवैध वसूली को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों पर भय उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर एवं त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों में सतर्क रहते हुए तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

कबीरधाम पुलिस जिलेवासियों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की जबरन वसूली, धमकी अथवा संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत निकटतम थाना या डायल 112 पर सूचना दें। आपकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

 

कबीरधाम पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

 

आरोपीगण की जानकारी

 

1. निपलेश पटेल, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम खैरबना

2. गीतेश साहू, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम खैरबना

3. लक्ष्मण साहू, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम तारो

4. राम साहू, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम तारो

5. दीपेश पाली, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम तारो

6. तुलेश्वर साहू, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम तारो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page