सुचारू धान खरीदी व्यवस्था के लिए प्रशासन सक्रिय, अधिकारियों का लगातार फील्ड निरीक्षण जारी

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने धान खरीदी के सुचारू संचालन में पूरी गंभीरता बरतने के दिए हैं निर्देश
कवर्धा, 20 नवंबर 2025। खरीफ विपणन वर्ष 2025दृ26 के तहत जिले में धान खरीदी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता, सुव्यवस्था और किसान हितों को सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ संचालित करने जिला प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार जिले के वरिष्ठ अधिकारी प्रतिदिन फील्ड में पहुंचकर विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा कर रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान अधिकारी सीधे किसानों से संवाद कर केंद्रों की व्यवस्था, तौल प्रक्रिया, टोकन की उपलब्धता, बारदाना, पेयजल, छाया और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर उनका फीडबैक ले रहे हैं। किसानों के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक सुधार तुरंत किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि शासन की मंशा किसानों को सुविधाजनक वातावरण प्रदान करना है, ताकि कोई भी किसान धान बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करे।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने निर्देशित किया है कि खरीदी केंद्रों में तौल मशीनें, बारदाना की उपलब्धता, टोकन व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की नियमित जांच की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हुए हैं कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के केंद्रों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। जिला प्रशासन के इन सतत प्रयासों से किसानों को न केवल बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित हो रही हैं और धान खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है।
जिले में अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने प्रशासन सतर्क है। चेकपोस्ट का निरीक्षण कर तैनात कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी परिस्थिति में अवैध परिवहन न हो। वहीं, उड़नदस्ता टीमें लगातार सक्रिय रहते हुए धान परिवहन पर नजर बनाए हुए हैं और संदेहास्पद वाहनों की गहन जांच की जा रही है।