कबीरधामकवर्धा

स्वच्छता, यातायात एवं अतिक्रमण मुक्ति पर नगर पालिका में अहम बैठक

*नपा अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने दिए निर्देश, व्यापारियों से की सहयोग की अपील*

कवर्धा-शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बनाए रखने, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, नालियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने तथा सड़कों से अतिक्रमण हटाए जाने के साथ-साथ हाईटेक बस स्टैंड में शिफ्टिंग की कार्यवाही को लेकर नगर पालिका परिषद कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि कवर्धा नगर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित कवर्धा बनाने में आप सब से सहयोग की अपीक्षा है उन्होनें व्यापारियो संे अनुरोध किया कि कवर्धा शहर को अतिक्रमणमुक्त रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, जिसके लिए प्रशासन और व्यापारियों के संयुक्त प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने सभी प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा नगर के विकास और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए सभी से सहयोग प्रदान करने की अपील की।

 

*अतिक्रमण-मुक्त एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु बैठक*

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बैठक में अतिक्रमण मुक्त शहर व सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की। उन्होनंे बताया कि शीतला मंदिर से लेकर ऋषभ देव चौक, ऋषभ देव चौक से लेकर महावीर स्वामी चौक होते गुरूनानक चौक एवं गुरूनानक चोक से लेकर रायपुर नाका चौक तथा गुरूतेगबहादुर चौक मेन मार्केट से होते हुए लोहारा मार्ग विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे मार्केट में लोगों का आवाजाही अधिक रहता है चूंकि उक्त मार्गो में व्यापारियों द्वारा सड़को पर सामान रख दिया जाता है जिसके कारण मार्केट मे आने वाले व्यक्तियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसके चलते यातायात व्यवस्था भी ठप्प हो जाता है उन्होनें सभी उपस्थित व्यापारियों से अपील किया गया कि दुकान के बाहर सामान ना रखे ताकि लोगों को परेशानी उठाना ना पड़े। सभी व्यापारियों ने पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।

 

*हाईटेक बस स्टैण्ड को लेकर हुई चर्चा*

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि नगरवासियों का 8 वर्ष का लंबा इंतज़ार अब समाप्त होने जा रहा है क्योंकि पुराना बस स्टैण्ड अब नए हाईटेक बस स्टैण्ड में स्थानांतरित किये जाने की तैयार की जा रही है। उन्होनें बताया कि घोठिया रोड सड़क मार्ग का कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बनाए रखने, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, नालियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने, सड़कों से अतिक्रमण हटाने तथा हाईटेक बस स्टैंड में शिफ्टिंग की प्रक्रिया को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से चर्चा की।

 

*नियमों का उल्लघंन करने वाले पर कार्यवाही की सहमति*

नगर पालिका अध्यक्ष ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। इसी तरह नालियों के उपर अतिक्रमण, शहर में गंदगी फैलाने वाले व्यापारियों के उपर भी शिकंजा कसा जायेगा एवं कार्यालय द्वारा नोटिस भी थमाया जायेगा। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने अध्यक्ष चंद्रवंशी की इस पहल का स्वागत करते हुए नगर विकास में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और व्यवस्थित शहर सभी नागरिकों तथा व्यापारियों की साझा जिम्मेदारी है, जिसके लिए हर स्तर पर सहयोग दिया जाएगा। सभी सदस्यों ने कहा कि स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित शहर के लिए प्रशासन एवं व्यापारियों का संयुक्त प्रयास अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए वे पूर्ण सहयोग देने को तैयार हैं।

इस बैठक में राजस्व एवं बाजार समिति के सभापति अजय ठाकुर, पार्षद योगेश चंद्रवंशी, संजीव कुर्रे, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दिनेश जैन, आकाश आहूजा, राकेश दोषी, गौतम लुनिया, अनिल दानी, राजेश गुप्ता, अजय लुनिया, सूचित बोथरा, बल्लूराम सिंह, प्रफुल्ल जैन, अमित शर्मा, संजय गुप्ता, सूर्य प्रकाश केशरी, नरेन्द्र सिंह बग्गा, वैभव नाहटा सहित अधिक संख्या मे व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page