कवर्धा

शासकीय कन्या शिक्षा परिसर भोरमदेव में कक्षा 6वीं व 9वीं के रिक्त पदों पर प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 07 फरवरी को

कवर्धा, 25 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर भोरमदेव, महराजपुर, जिला कबीरधाम में शैक्षणिक सत्र 2026-27के लिए कक्षा 6वीं एवं 9वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आयोजित की जा रही है। कक्षा 6वीं में अनुसूचित जनजाति की 28, अनुसूचित जाति की 05 तथा अन्य वर्ग की 02 सीटें रिक्त हैं, वहीं कक्षा 9वीं में अनुसूचित जनजाति की 04, अनुसूचित जाति की 01 एवं अन्य वर्ग की 01 सीट रिक्त है। चयन परीक्षा 07 फरवरी 2026, शनिवार को दोपहर 12.00 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में वही छात्राएं पात्र होंगी जिन्होंने सत्र 2025-26 की कक्षा 5वीं अथवा 8वीं की वार्षिक परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की हो। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में 15 जनवरी 2026 तक शासकीय कन्या शिक्षा परिसर भोरमदेव, महराजपुर में अनिवार्य रूप से जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालयीन समय में शिक्षा परिसर से प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page