कबीरधाम
*26 नवंबर को होगा संविधान दिवस का आयोजन*
कवर्धा, 25 नवंबर 2025। संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। जिला स्तरीय पर कार्यक्रम जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत प्रातः 11ः00 बजे भारतीय संविधान की “प्रस्तावना” का सामूहिक पठन किया जाएगा। इस संबंध में सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। संविधान दिवस का उद्देश्य नागरिकों तथा शासकीय सेवकों में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुता के मूल आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाना है।