स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान एवं ‘‘स्वच्छोत्सव’’ का आयोजन 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक
कवर्धा, 15 सितम्बर 2025। कबीरधाम जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान अंतर्गत ‘‘स्वच्छोत्सव’’ का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप ‘‘स्वच्छ भारत’’ के रूप में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान को जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दायित्व सौंपा है।
कलेक्टर श्री गोपाल वार्म ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच को सकारात्मक दिशा प्रदान करना तथा सामूहिक रूप से गांव एवं क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित करना है। ‘‘स्वच्छता ही सेवा 2025’’ के अंतर्गत मेगा स्वच्छता अभियान, गंदे एवं कचरे के ढेर जमा स्थलों की सफाई, ‘‘स्वच्छाग्रही, सफाई मित्रों’’ के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर आयोजन तथा त्यौहारों को पर्यावरण अनुकूल एवं ‘‘जीरो वेस्ट’’ पद्धति से मनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
‘‘स्वच्छोत्सव’’ के अंतर्गत 05 मुख्य घटकों पर गतिविधियाँ आयोजित
स्वच्छता लक्षित इकाइयों (सी.टी.यू.) का रूपांतरण गांवों में गंदगी एवं कचरे के ढेर की पहचान कर आई.टी. पोर्टल पर मैपिंग तथा श्रमदान के माध्यम से उनका निराकरण करना है। स्वच्छ सार्वजनिक स्थल गांवों के सार्वजनिक स्थलों जैसे बस स्टैंड, हाट-बाजार, पर्यटन स्थल, व्यावसायिक परिसर, शासकीय संस्थान एवं पंचायत भवन की साफ-सफाई करना। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर ‘‘स्वच्छाग्रही, सफाई मित्रों’’ के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही हाट-बाजार, मेला स्थल एवं पर्यटन स्थलों की सफाई करना है। स्वच्छ हरित उत्सव के अंतर्गत पर्यावरण अनुकूल एवं ‘‘जीरो वेस्ट’’ त्यौहारों का आयोजन। स्वच्छता के लिए जन-जागरूकता ‘‘सुजल स्वच्छ गांव’’ अभियान, ‘‘कचरे से कला’’, ‘‘स्वच्छ स्ट्रीट फूड’’, ‘‘प्लास्टिक प्रदूषण निवारण’’ तथा ‘‘3 आर सिद्धांत’ पर आधारित गतिविधियों का संचालन करना। इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित कर स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का प्रयास किया जाएगा।