कबीरधामसहसपुर लोहारा

कलेक्टर ने सहसपुर लोहारा एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण, लापरवाह पटवारी सुरेश तारम तत्काल निलंबित

कलेक्टर ने सहसपुर लोहारा एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण, लापरवाह पटवारी सुरेश तारम तत्काल निलंबित

 

कलेक्टर के निर्देश पर निरीक्षण के दौरान ही जारी हुआ निलंबन आदेश

 

 

कवर्धा, 19 सितम्बर 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने शुक्रवार को सहसपुर लोहारा एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व कार्यों की समीक्षा की और किसानों व ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। कलेक्टर ने कहा कि आमजनों से जुड़े राजस्व कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय किसानों ने हल्का बाजार चारभाठा में पदस्थ पटवारी सुरेश तारम के विरुद्ध लगातार शिकायतें रखीं। किसानों ने बताया कि पटवारी न केवल अपने कार्यों में लापरवाही करता है, म साथ ही न्यायालयीन प्रतिवेदन लंबित रखने और किसानों के साथ अनुचित व्यवहार की भी शिकायतें सामने आईं।

कलेक्टर ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही एसडीएम को पटवारी के विरुद्ध निलंबन आदेश जारी करने निर्देश दिए। आदेश के अनुसार, पटवारी सुरेश तारम, ह.नं. 37, रा.नि.मं. बा. चारभाठा, तहसील सहसपुर लोहारा को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कानूनगो शाखा, तहसील कार्यालय सहसपुर लोहारा नियत किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि राजस्व विभाग आमजनों से सीधा जुड़ा हुआ है, ऐसे में कार्यों में शिथिलता और लापरवाही को कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी पटवारियों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी निराकरण सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री विनय पोयाम, डिप्टी कलेक्टर श्री अरबी देवांगन, सहसपुर लोहारा एसडीएम, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page