कबीरधामकवर्धा

कृषि विज्ञान केंद्र में प्रशिक्षण अंतर्गत मधुमक्खी पालन प्रशिक्षणार्थियों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

कवर्धा, 29 सितम्बर 2025। कृषि विज्ञान केंद्र, कवर्धा द्वारा 23 से 29 सितम्बर 2025 तक 7 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में कबीरधाम जिले के विभिन्न ग्रामों से 25 कृषकों का चयन किया गया है। प्रशिक्षण के अंतर्गत 26 सितम्बर 2025 को प्रशिक्षणार्थियों को कृषि विज्ञान केंद्र, रायपुर का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों को मधुमक्खी पालन से संबंधित सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक जानकारी प्रदान की गई, जिसमें मधुमक्खी की प्रजातियाँ, फूल प्रबंधन एवं रख-रखाव, आवश्यक उपकरण, स्थान चयन, शहद निष्कर्षण विधि, बाजार में विक्रय मांग एवं पैकेजिंग तकनीक जैसे विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर संचालक अनुसंधान सेवाएँ, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. आर. नागपाले, निदेशक विस्तार सेवाएँ डॉ. एस.एस. टुटेजा, कार्यक्रम सहायक (कीटविज्ञान) डॉ. चंद्रमणी साहु, प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. एन.सी. बंजारा (विषय वस्तु विशेषज्ञ-उद्यानिकी), कार्यक्रम सहायक (कम्प्यूटर) श्री योगेश कुमार कौशिक एवं सभी 25 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। प्रशिक्षणार्थियों ने इस भ्रमण को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इस ज्ञान से वे भविष्य में मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन को एक नए आयाम पर ले जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page