मुंगेली,,,, *स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान: बैगा ग्रामों की 87 महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच*

मुंगेली, 29 सितम्बर 2025// भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक संचालित ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला मुंगेली में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जनजातीय क्षेत्र के सभी 41 ग्रामों की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण व् आवश्यक उपचार कराने, आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराने एवं शतप्रतिशत गर्भवती महिलाओ का गुणवत्तापरक प्रसव पूर्व जांच (ए.एन.सी.) सेवा उपलब्ध कराने शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा ने बताया कि जिले के लोरमी विकासखंड अंतर्गत जनजातीय क्षेत्र के 41 ग्रामों में वर्तमान में 87 गर्भवती महिलाएं पंजीकृत हुए हैं, इनमें से 15 जनजातीय गर्भवती महिलाओं के प्रेगनेंसी को उच्च जोखिम (हाई रिस्क) गर्भावस्था के रूप में पहचान की गयी है। ‘स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान’ अंतर्गत इन 15 उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं का महिला चिकित्सक के माध्यम से ए.एन.सी. जांच एवं लोरमी के मातृ एवं शिशु अस्पताल में लाकर सोनोग्राफी जांच भी करायी गयी, जिससे उनके संस्थागत प्रसव में आने वाले किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। इसके साथ ही पंजीकृत 87 गर्भवती महिलाओं का ए.एन.सी. जांच कर गर्भावस्था में स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यक परामर्श, नियमित संतुलित आहार व आयरन फोलिक एसिड का नियमिति सेवन करने तथा स्थानीय मितानिन व एएनएम् के संपर्क में रहने की सलाह दी गयी।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’’ के अंतर्गत क्षेत्र के स्कूलों में भी भ्रमण कर किशोरी बालिकाओं को मेंसुरल हाईजिन, स्वच्छता, एवं साप्ताहिक आयरन और फोलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम अंतर्गत प्रदाय की जा रही नियमित आयरन फोलिक एसिड को नियमित सेवन करने परामर्श दिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त पीएम-जनमन ग्रामों में सिकल सेल जाँच, टीबी जांच,बीपी-शुगर जांच, तथा सर्वाइकल कैंसर एवं स्तन कैंसर का प्राइमरी जांच किया जा रहा है।