बकायादारों के विरुद्ध नगरपालिका की सख्त कार्यवाही जारी

लोरमी। नगरपालिका परिषद लोरमी द्वारा नलजल कर बकायादारों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए आज 6 बड़े बकायादारों के नल कनेक्शन काटे गए । यह कार्यवाही जलशाखा प्रभारी कमलाकांत कश्यप के नेतृत्व में की गई, जिसमें पालिका की टीम ने विभिन्न वार्डों में कुल 12 बकायादारों के घरों पर कार्यवाही की ।
इनमें से 6 बकायादारों ने मौके पर ही बकाया राशि जमा कर दी, जबकि शेष 6 के नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई । यह अभियान नगर में जल कर वसूली को प्रभावी बनाने तथा जल आपूर्ति व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है ।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी चंदन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले चरण में अवैध नल कनेक्शनधारियों पर कार्यवाही की तैयारी की जा रही है । इसके लिए नगर में अवैध कनेक्शनों का सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है । उन्होंने नगरवासियों से अपील की है कि वे अपने नल कनेक्शन को वैध कराएं और बकाया राशि शीघ्र जमा करें, जिससे नगर में निर्बाध और सुव्यवस्थित जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके ।