कवर्धा 13 अक्टूबर 2025। कबीरधाम जिले के आईटीआई के छात्रों जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है उन्हे अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शासकीय आईटीआई कवर्धा मे 15 अक्टूबर 2025 को 10 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जीनस पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा पद टेकनिशियन सुपरवाइजर के 100 से अधिक पद (योग्यता- आईटीआई, ट्रेड, इलेक्ट्रिशियन, वायरमेन, सैलरी 15000 सीटीसी प्लस ट्रेवल अलाउंस, आवश्यक- बाइक$लाइसेन्स) पर प्लेसमेंट किया जाएगा।
Leave a Reply