कबीरधामकवर्धा

मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप विकास कार्यों में ठोस प्रगति लाना सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने समय सीमा की बैठक में विभागवार कार्यों की विस्तृत समीक्षा की

 

धान खरीदी की तैयारी पूर्ण करने के दिए निर्देश, 15 नवंबर से होगी खरीदी प्रारंभ

 

प्रधानमंत्री जनमन योजना एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की

 

किसानों के एग्रीस्टेक पोर्टल पंजीयन को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के दिए निर्देश

 

कवर्धा 14 अक्टूबर 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में विभागवार कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं सहित जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री जनमन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं में राज्य स्तर पर जिले की रैंकिंग को शीर्ष स्थान पर लाने के लिए संबंधित अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए कहा कि समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में जितने भी कार्य चल रहे है उसकी प्रगति की समीक्षा के लिए फॉर्मेट बनाए। जिसके आधार पर प्रत्येक सप्ताह सभी कार्यों की प्रगति की स्थित की जानकारी हो। बैठक में अपर कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, श्री विनय पोयाम, डिप्टी कलेक्टर आर.बी. देवांगन, सर्व एसडीएम सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री वर्मा ने एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों के पंजीयन कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक पात्र किसान का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को धान एवं अन्य खरीफ फसलों की बिक्री में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिले में 15 नवंबर से शासकीय समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को धान खरीदी की सभी आवश्यक तैयारियाँ समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि खरीदी व्यवस्था पारदर्शी, सुगम और किसानों के हित में होनी चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक केंद्र में तोल कांटा, बोरी, तिरपाल, पानी एवं अन्य व्यवस्थाएँ पहले से सुनिश्चित कर ली जाएं ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता और निगरानी रखी जाए ताकि बाहरी राज्यों से धान की अवैध आवक को रोका जा सके। साथ ही, खरीदी कार्य के दौरान गुणवत्ता परीक्षण की व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने पर बल दिया। कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान खरीदी से संबंधित समस्त कार्यों की नियमित समीक्षा करते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

कलेक्टर श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में अनेक निर्माण कार्य सड़क, आवास स्वीकृत किए गए हैं। इन सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में यदि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है, तो संबंधित विभाग समन्वय के साथ उसका त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन कार्यों की शुरुआत अब तक नहीं हुई है, उन्हें शीघ्र प्रारंभ किया जाए, इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने राशन कार्ड ई-केवाईसी, चावल जमा प्रगति एवं सहकारी समितियों के गठन, स्कूली छात्र-छात्राओं के आय, जाति एवं निवास प्रमाणपत्रों, विद्यार्थियों के अपार आईडी की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में जल जीवन मिशन के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, वहां संबंधित ग्राम पंचायत से प्रमाणन (सर्टिफिकेशन) प्राप्त किया जाए। वहीं जिन ग्रामों में कुछ कार्य शेष हैं, उन्हें शीघ्र पूरा कर संबंधित पंचायत को हैंडओवर करना सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रत्येक विकास कार्य में ठोस प्रगति लाना आवश्यक है, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता तक प्रभावी रूप से पहुँच सके। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के समुचित और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए, और जो योजनाएँ धीमी गति से चल रही हैं, उनमें तुरंत सुधारात्मक कदम उठाए जाएँ। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शासन की मंशा जनता को पारदर्शी, संवेदनशील और त्वरित सेवा प्रदान करने की है। इसलिए प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिले में चल रहे विकास कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे हों और जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि टीम भावना और आपसी समन्वय से ही जिले के विकास कार्यों में गति लाई जा सकती है, इसलिए सभी अधिकारी मिलजुलकर लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page