
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की पहल से शुरू ‘भोरमदेव विद्यापीठ’ बन रहा जिले के युवाओं की सफलता का आधार
भोरमदेव विद्यापीठ से निखर रही नई प्रतिभाएँ, प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉप-10 में जगह बनाकर दिखा रहे दम
कवर्धा, 15 अक्टूबर 2025। कवर्धा जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारियों के लिए संचालित भोरमदेव विद्यापीठ अब जिले के प्रतिभागियों की तैयारियों के लिए मजबूत आधार बन कर उभर रहा है। यहां परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के अनुसार मिल रहे मार्गदर्शन और सटीक रणनीति से छात्रों की तैयारी न केवल बेहतर हो रही है बल्कि उनके प्रयास अब स्वर्णिम परिणामों में भी तब्दील हो रहे हैं। भोरमदेव विद्यापीठ के होनहारों ने हाल ही में आए विभिन्न परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन से चयन सुनिश्चित किया है साथ ही छत्तीसगढ़ में टॉप 10 में जगह बनाकर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। इस संस्थान से अब तक नगर सेना में 5, प्रयोगशाला परिचारक के 2, तथा आबकारी आरक्षक के 1 अभ्यर्थी का चयन हो चुका है। विशेष उल्लेखनीय उपलब्धि ग्राम गौरकापा के देवनारायण साहू की रही, जिन्होंने भोरमदेव विद्यापीठ से निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर प्रयोगशाला परिचालक परीक्षा में प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। उनकी यह उपलब्धि जिले के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी है। भोरमदेव विद्यापीठ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मॉडल टेस्ट, करंट अफेयर्स क्लास, मॉक इंटरव्यू एवं सिलेबस आधारित टेस्ट सीरीज़ जैसी गतिविधियों का नियमित आयोजन किया जाता है। संस्थान के शिक्षकों द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा के अनुसार समय प्रबंधन, उत्तर लेखन तकनीक और मानसिक सुदृढ़ता पर विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की पहल पर “भोरमदेव विद्यापीठ“ निःशुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत की गई है। यह पहल जिले के प्रतिभावान एवं होनहार विद्यार्थियों के लिए एक सशक्त अवसर के रूप में उभर रही है। यहां राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी) एवं व्यापम द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अन्य प्रशासनिक पदों की तैयारी निःशुल्क करवाई जा रही है। कोचिंग सेंटर में अनुभवी एवं विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को उच्चस्तरीय मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। साथ ही, आधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी, निःशुल्क अध्ययन सामग्री, ऑनलाइन वीडियो लेक्चर, तथा सुव्यवस्थित कैफेटेरिया की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए अनुकूल वातावरण प्राप्त हो रहा है। इसके अतिरिक्त, कोचिंग सेंटर में समय-समय पर शासकीय सेवाओं में चयनित एवं वर्तमान में सेवारत अधिकारीगण आमंत्रित किए जाते हैं, जो विद्यार्थियों को परीक्षा की रणनीति, समय प्रबंधन, तथा साक्षात्कार की तैयारी जैसे विषयों पर व्यावहारिक अनुभव साझा करते हैं। भोरमदेव विद्यापीठ निःशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्देश्य ग्रामीण एवं पिछड़े अंचलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफल बनाना है। यह पहल जिले में शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में एक नई दिशा और सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक बन रही है।
“भोरमदेव विद्यापीठ“ जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक सर्वसुविधायुक्त मार्गदर्शी केंद्र के रूप में उभर रहा है। जिससे छात्रों को स्थानीय स्तर पर तैयारी के लिए अनुकूल माहौल मिल रहा है। 10 मई 2025 में शुरू हुए संस्थान से अब छात्रों के चयन का क्रम शुरू हो चुका है। यह संस्थान की सार्थकता को बताने के साथ साथ यहां पढ़ रहे अन्य छात्रों को अपने सपने पूरे करने के लिए पूरी लगन और समर्पण के साथ मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा। भोरमदेव विद्यापीठ का उद्देश्य है कि कोई भी प्रतिभाशाली छात्र केवल पैसों की कमी के कारण अपने सपनों से दूर न रहे। यह संस्थान अब कबीरधाम जिले के युवाओं के लिए सफलता का नया केंद्र बन गया है। पहले बैच के छात्र पूरे जोश और मेहनत के साथ पढ़ाई करते हुए सफलता पाई है। आने वाले समय में जिले के कई युवा प्रशासनिक और सरकारी सेवाओं में चयनित होकर जिले का नाम रोशन करेंगे।