Blog
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु दावा-आपत्ति निराकरण पश्चात अंतिम सूची जारी
कवर्धा, 15 अक्टूबर 2025। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 08 अप्रैल 2025 को संविदा भर्ती के लिए 19 प्रकार के कुल 41 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। उक्त भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 28 जुलाई 2025 को पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची प्रकाशित कर दावा एवं आपत्ति आमंत्रित की गई थी। प्राप्त दावा एवं आपत्तियों का परीक्षण जिला चयन समिति द्वारा किया गया। समिति के निर्णय अनुसार सभी प्राप्त आवेदनों का यथोचित निराकरण करते हुए दावा-आपत्ति निराकरण पश्चात अंतिम पात्र एवं अपात्र सूची तैयार कर ली गई है। उक्त सूची कबीरधाम जिले की आधिकारिक वेबसाइट ूू पर अपलोड कर दी गई है। संबंधित सभी अभ्यर्थी अंतिम सूची का अवलोकन उक्त वेबसाइट पर कर सकते हैं।