कबीरधाम

एक कदम स्वदेशी की ओर: बिहान स्वदेशी बाजार का आयोजन वीर सावरकर भवन कवर्धा में

16 से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगा स्वदेशी बाजार

कवर्धा 15 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ”बिहान“ अंतर्गत रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में ”बिहान स्वदेशी बाजार“ का आयोजन 16 से 18 अक्टूबर 2025 तक वीर सावरकर भवन, कवर्धा में किया जा रहा है। जिसमें बिहान अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूहों के द्वारा निर्मित स्वदेशी वस्तुओं जैसे मिट्टी की मुर्ति, दीया, बांस से बने सामाग्री, आचार, पापड़ बड़ी, पापड़, हल्दी, मिर्च, धनिया, मसाले, नमकीन, कुकीज्, ऑर्गेनिक गुड़, कोदो-कुटकी, ब्लैक राईस इत्यादि का प्रदर्शनी सह विक्रय स्टाॅल लगाया जा रहा है। बिहान स्वदेशी बाजार का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी वस्तुओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए इसके उपभोग को बढ़ावा देना है। जनसमुदाय से अपील है कि उक्त बिहान स्वदेशी बाजार में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वदेशी वस्तुओं का क्रय कर महिला स्व-सहायता समूहों की दीदीयों का उत्सवर्धन करें और उनके आजीविका संवर्धन में सहयोगी बने।

उल्लेखनीय है कि हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी का नारा देते हुए स्थानीय स्तर पर निर्मित आकर्षक एवं जैविक उत्पादों को उचित मूल्य पर आम जनता तक पहुंचना है। स्थानीय स्तर पर निर्मित इन वस्तुओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह कारगर कदम सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page