कबीरधामकवर्धा

ग्रामीण स्वच्छता के सुदृढ़ीकरण के लिए “स्वच्छ संकल्प अभियान” 19 नवम्बर तक

कवर्धा 16 अक्टूबर 2025। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में “स्वच्छ संकल्प अभियान” का आयोजन 15 अक्टूबर 2025 से 19 नवम्बर 2025 तक किया जा रहा है। इस अवधि में जिले की सभी ग्राम पंचायतों एवं ग्राम स्तर पर विविध जन-जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जनभागीदारी को बढ़ाना तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को सशक्त बनाना है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में सुरक्षित स्वच्छता तक पहुंच बढ़ाना, व्यक्तिगत शौचालयों एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों के निर्माण एवं सुधार को गति प्रदान करना है।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि अभियान अवधि के दौरान जिन ग्रामों में शौचालय विहीन परिवार हैं, उनका चिन्हांकन कर स्वीकृति दी जाएगी। साथ ही टूटे-फूटे या अनुपयोगी शौचालयों की मरम्मत, सामुदायिक शौचालयों का संचालन सुनिश्चित करना तथा संबंधित संस्थाओं के साथ एम.ओ.यू. किया जाएगा। अभियान की प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर नियमित समीक्षा एवं निरीक्षण किया जाएगा। इसके साथ-साथ इस अवधि में व्यापक जनजागरूकता के लिए आई.ई.सी. गतिविधियां भी संचालित की जाएंगी। इसमें ग्रामों में कार्यरत स्वच्छाग्रहियों का पंजीकरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छाग्रहियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, श्रम विभाग द्वारा स्वच्छाग्रहियों हेतु ई-श्रम कार्ड वितरण, विद्यार्थियों द्वारा वेस्ट मटेरियल से “वेस्ट टू आर्ट” प्रदर्शनी, ग्राम सभा एवं वार्डवार बैठकें, स्वच्छता पर केंद्रित मैराथन दौड़, ओ.डी.एफ. मॉडल ग्राम के स्थायित्व पर चर्चा ग्राम के हाट-बाजार, बस स्टैंड, मेला स्थल एवं सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक स्वच्छता अभियान शामिल हैं।

जिला पंचायत सीईओं श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य स्वच्छता को ग्राम्य जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना एवं जनसहभागिता के माध्यम से स्थायी स्वच्छता मॉडल विकसित करना है। जिला प्रशासन ने समस्त जनप्रतिनिधियों, स्वच्छाग्रहियों, शिक्षण संस्थानों एवं सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी कर जिले को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर बनाने में योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page