कबीरधाम

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने की मेडिकल कॉलेज भूमिपूजन कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा

कवर्धा, 8 दिसंबर 2025/उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने 11 दिसंबर को कवर्धा में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में होने जा रहे मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। पहले उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजन से जुड़ी तैयारियों की प्रगति के बारे में अपडेट लिया। जिसके पश्चात घोटिया में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने मुख्य मंच व बैठक व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, यातायात व पार्किंग, बेरीकेडिंग, सुरक्षा, पेयजल जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए की जा रही तैयारियों के बारे अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। कार्यक्रम में आने वाले जनसमुदाय को ध्यान में रखते हुए प्रवेश एवं निकासी के लिए व्यवस्थित तैयारियां की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर में समुचित बैठक और पेयजल व्यवस्था हो।इस अवसर पर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर मुख्य मंच के साथ डोम एवं पंडाल बनाए जा रहे हैं, जिसमें कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगों के लिए बैठक व्यवस्था की जा रही हैं। वहीं कार्यक्रम स्थल में विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए भी तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है।

 

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, डीएफओ श्री निखिल अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अजय कुमार त्रिपाठी, एडीएम श्री विनय पोयाम, एएसपी श्री पंकज पटेल, एसडीएम श्री चेतन साहू, एसडीओपी श्री कृष्णा चंद्राकार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page