कबीरधाम

जिले में 31 दिसंबर तक चलेगा सघन कुष्ठ खोज अभियान

*जिलेभर में जागरूकता व जांच की बड़ी पहल*

कवर्धा, 08 दिसंबर 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में 08 से 31 दिसंबर 2025 तक सघन कुष्ठ खोज अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समुदाय में कुष्ठ संक्रमण को प्रारंभिक अवस्था में पहचानकर समय पर उपचार उपलब्ध कराना है, ताकि रोग के प्रसार को रोका जा सके और कुष्ठजन्य विकलांगता से बचाव सुनिश्चित किया जा सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. के. तुर्रे तथा डीपीएम अनुपमा तिवारी के मार्गदर्शन में सभी विकासखण्डों, ग्रामों, मोहल्लों और शहरी वार्डों में स्वास्थ्य टीम घर-घर पहुंचकर जांच और जागरूकता गतिविधियाँ संचालित करेगी। आरबीएसके टीमों की भूमिका मजबूत करते हुए वीडियोकॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक आयोजित की गई, जिसमें हाई-एंडेमिक क्षेत्रों की सूची विकासखण्डवार आर. के. मेरावी को उपलब्ध कराई गई। जिला कुष्ठ अधिकारी ने स्कूलों में लक्षणयुक्त विद्यार्थियों की पहचान कर आवश्यक जांच कराने के निर्देश दिए।

इसी अवधि में 21 से 23 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान भी आयोजित किया जाना है, जिसके लिए ब्लॉक एवं जिला स्तर पर टीमों को प्रशिक्षित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए हैं। यह संयुक्त प्रयास कबीरधाम में कुष्ठ उन्मूलन को नई गति देगा और समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page